Sunday, 21 March 2021

मिठवल ब्लाक मे आयोजित हुआ किसान गोष्ठी मेला,कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री ने लिया हिस्सा

 सोहराब अली संवाददाता


बांसी। तहसील अंतर्गत मिठवल ब्लाक मे सरकार के 04 साल पूरे होने के बाद रविवार को मेले एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।मेले मे कई किस्म के स्टाल भी लगाए गए।काफी बडी संख्या मे लोगों ने भाग लिया। कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप स्वास्थ्य मंत्री साहब  जीविका स्वयं सहायता समूह के बारे में उसके संचालन के तरीकों को महिलाओं को अवगत कराते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश चारों तरफ विकास कर रहा है।किसानों के लिए 06 हजार की व्यवस्था के साथ पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए पशुओं का बीमा कराया जा रहा है जिससे पशुओं के साथ घटने वाली दुर्घटना पर पालकों को उसका लाभ मिल जाए।इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सबके चेहरों पर मुस्कान लाई जा रही है।रवि कुमार, कृष्ण कुमार शुक्ला, अनुपम पान्डेय, अफताब अहमद,सुरेंद्र यादव, कुवर कनौजिया, तेजबहादुर, दीनानाथ पान्डेय ग्राम सचिवों के साथ बीएमएम अरूण, सिरताज आलम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश बीडिओ. रघुनाथ सिंह के साथ उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...