Wednesday, 17 March 2021

34 दिन पूर्व चुराई गई बाइक का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग

 बांसी। गोरखपुर जोन मे जांच मामले मे सर्वश्रेष्ठ का पुरस्कार जीतने वाली बांसी कोतवाली पुलिस 13 फरवरी को मंगल बाजार से चुराई गई मोटरसाइकिल के लिए लकीर पीट रही है।उधर मोटरसाइकिल मालिक पुलिस द्वारा खुलासे की जानकारी जुटाने के लिए दर-दर भटक रहा है।

शनिवार 13 फरवरी शाम 6:30 को नगर क्षेत्र मे रहने वाले अजय उपाध्याय सब्जी खरीदने के उद्देश्य से मंगल बाजार बांसी गए थे।दक्षिणी गेट के पास अपनी यूपी 55एस 3967 नं की मोटरसाइकिल खडी करके बाजार के अंदर चले गए।लगभग 20 मिनट बाद वापस आए तो गाडी गायब थी।इस बात की सूचना उन्होंने तुरंत थाने पर दी।बकौल अजय उपाध्याय लगभग 1/2घंटे बाद पहुंची पुलिस ने अगर तुरंत कार्यवाही की होती तब गाडी मिल सकती थी।उल्लेखनीय है कि आदर्श नगर पालिका बांसी के नगरीय क्षेत्र मे दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।इन कैमरों के बीच से चोरी करके इतने दिनों तक बचे रहना एक प्रश्न चिन्ह उठा रहा है। सीओ के आफिस से चंद कदम दूरी पर हुए चोरी मे पुलिस के अनुसार धुंधला तस्वीर दिखाई पड रहा है परन्तु चोर के लोकेशन पर पुलिस सांतवना और भरोसा देकर मामले को टाल दे रही है।इस बीच मे पेशे से पत्रकार अजय उपाध्याय ने कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के आवास से लेकर सीओ और तत्कालीन एडमिशन एसपी मायाराम वर्मा तक से गाडी बरामद कराने का अनुरोध कर चुके हैं।इस बारे मे कोतवाली प्रभारी शैलेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस पूरा ध्यान दे रही है हमने एसओजी टीम से बात कर ली है जल्दी ही गाडी की बरामदगी हो जाएगी।

No comments:

चेयरमैन ने मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।     नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी            सेन्टर का निरीक्षण करती चेयरमैन उमा अग्रवा...