Saturday, 13 March 2021

पुलिस मोहकमे मे भारी तबादला 09 दरोगाओं के साथ 65 हवलदारों के कार्यक्षेत्र मे हुआ परिवर्तन,04 सिपाही बदले गए

 राकेश दूबे सहसम्पादक

सिद्धार्थनगर।आ रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और त्यौहारों को देखते हुए दिनांक 12-03-2021 को राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने 09 उप निरीक्षकों के साथ 04 नागरिक पुलिस व 65 मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए जिले के विभिन्न थानो मे किया गया।इनमे से ज्यादातर पुलिस लाइन मे प्रतीक्षारत थे।उपनिरीक्षक विश्वमोहन को मिश्रौलिया थाने से बदलकर प्रभारी चौकी बिजौरा त्रिलोकपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।एसआई आनन्द कुमार को त्रिलोकपुर से प्रभारी चौकी चेतिया मिश्रौलिया भेंजा गया है।एस आई रामकुमार को उस्का बाजार से बदलकर प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ भेंजा गया है।इटवा को 01 शोहरतगढ़ को 02 और डुमरियागंज थाने को 01 दरोगा मिला है।थाना ढेबरूआ को 01एसआई मिला है।इसी तरह 65 मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस जवानों को जिले के विभिन्न थानों पर जिम्मेदारी सौंपी गई।इनमे से मुख्य आरक्षी राकेश पांडेय को उस्का बाजार से बांसी थाने पर भेंजा गया है शेष सिविल लाइन मे प्रतीक्षारत थे।नागरिक पुलिस मे संदीप पांडेय को शोहरतगढ़ से हटाकर कोर्ट मोहर्रिर अभियोजन कार्यालय, मनिंदर सिंह को चिल्हिया से हटाकर मोहर्रिर अभियोजन कार्यालय भेंजा गया है।पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार जनहित मे तबादला किया गया है।

No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...