Saturday, 27 February 2021

पंचायत चुनाव के मतदाता सूची मे गडबडी पर नपेंगे बीएलओ- जिलाधिकारी दीपक मीणा

 


बांसी।ग्राम स्तरीय चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए प्रशासन जी जान से जुटा है।इस बीच मे गांवो से लगातार मिल रही शिकायतों के क्रम मे मै कहना चाहता हूं कि अभी 4,5दिन लगकर वोटर लिस्ट मे सुधार कर लें ।उपरोक्त बातें जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तहसील परिसर मे बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक मे कही।

अपरान्ह 02 बजे से चले बांसी तहसील परिसर बैठक मे कुर्सियां खचाखच भरी नजर आई ।डीएम ने कहा कि जो काफी दिनों से घर से बाहर रह रहे है उनका नाम काट दें।विवाहित लडकियों तथा दो स्थानों पर नाम दर्ज करने वालों का नाम एक जगह से काट दें।इस चुनाव मे पूरे जिले का वोट एक साथ पडेगा।जो भी परेशानी हो एसडीएम साहब से कह दें।जब भी कुछ कागज दें रिसीविंग ले लें।संवेदनशीलता प्रशासन पैदा करता है।लम्बी गडबडी पर बीएलओ फसेंगे। समीक्षा बैठक मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश, एडीएम ,तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा के साथ क्षेत्र के सभी बीएलओ और तहसील कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

गठित जांच कमेटी द्वारा कार्यों (सड़क) को घोषित किया श्रमदान

सिद्धार्थनगर। जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़ के जिम्मेदारों द्वारा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है। वहीं पूर्व में निवर्तमान चे...