Tuesday, 12 January 2021

राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति कार्यालय का हुआ उद्घाटन


बांसी। राम मंदिर निर्माण के आखिरी चरण मे आर एस एस अपनी पूरी शक्ति झोंक के लगा है।इसी क्रम मे मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे के करीब राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यालय का उद्घाटन बांसी नगर मे पुरैना के सरस्वती शिशु मंदिर पर की गई। गोरखपुर से आए प्रांत अभियान प्रमुख पूर्णेन्दु जी के देखरेख मे चलने वाले इस कार्यक्रम मे संघ के विभाग के महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे।संघ के द्वारा इस कार्य को पूर्णता देने के लिए जिले से लेकर गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए बनाए गए अभियान की चर्चा की गई।जिला कार्यवाह मोहित श्रीवास्तव ने खंडवार जिम्मेदारियों के लिए तय किए गए नामों के साथ सभी को लक्ष्य के तरफ अग्रेसर करने के लिए कहा।इसके साथ अनुषांगिक संगठनो के साथ बनाए गए टोली मे 14 टोलियों को 15से 30 जनवरी तक पहले चरण के लिए जिम्मेदारियां दी गई। पूर्णैन्दु जी ने कहा कि 490 वर्षों तक चलने वाले संघर्ष का परिणाम हम सबके सामने है।विश्व के आज तक के इतिहास मे कोई भी आंदोलन एक लक्ष्य को लेकर इतने समय तक नहीं चला है।आज हम सबको श्रद्धा और समर्पण के भावना से जुट जाना है।इस अवसर पर विक्रम सिंह,राजकुमार अग्रहरि,अमरेंद्र सिंह,राकेश दूबे,राम अशीष पाठक,परमात्मा पांडेय ,सभाजीत जी के साथ जिले के प्रत्येक क्षेत्रों से अनुषांगिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।

No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...