हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Tuesday, 12 January 2021
स्वामी विवेकानंद के सपनों के भारत को बना रहे हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - राजकुमार अग्रहरि
पथरा बाजार । स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वामी जी के जीवन प्रर्यंत किए गए सार्थक धर्म जागरण विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी अट्ठारह सौ 63 को कोलकाता में हुआ था उनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त और माता का नाम भुवनेश्वरी देवी था सन्यास धारण करने के पहले उनका नाम नरेंद्र नाथ दत्त नाम था संन्यास के बाद स्वामी विवेकानंद नाम हुआ रामकृष्ण परमहंस स्वामी विवेकानंद के गुरु थे उन्होंने मां काली का दर्शन कराया उसके बाद भी स्वामी विवेकानंद ने देश सेवा में स्वयं को समर्पित किया शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व किया और अपने भाषणों से विश्व गुरु भारत का विराट दर्शन कराए वेदांत और योग को पश्चिम संस्कृति में प्रचलित करने का योगदान देना चाह रहे थे उनके सपनों के भारत को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सजा रहे हैं पूरे दुनिया के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से लोगों ने योग को सहर्ष स्वीकारा और विश्व योग दिवस के रूप में स्थापित हुआ धारा 370 समाप्त हुआ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त को किए विश्व में भारत के मान को बढ़ाया और भारत को शक्तिशाली बना रहे हैं निश्चित ही निकट भविष्य में भारत विश्व गुरु बनेगा यह विचार पथरा बाजार में आयोजित स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति समाज सेवा में समर्पित संस्था के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि ने कहा इस अवसर पर राकेश दुबे अनुराग पाठक सोनू सिंह श्रवण चौधरी राम प्रताप यादव राजाराम मौर्य अनूप अग्रहरि राजेश गुप्ता विनोद कुमार अग्रहरी सुनील कुमार अग्रहरि राज कुमार मोदनवाल आदि अनेक लोग थे
वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि
* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर...

-
* कई स्थानों पर एसडीएम, सीडीओ व निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश, लखनऊ रहें। सरताज आलम सिद्धार्थनगर। शासन द्वा...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
No comments:
Post a Comment