माता प्रसाद पाण्डेय
संवाददाता भारत भारी
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भारत भारी में ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक ने बच्चों को स्वेटर वितरित किया ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को निशुल्क स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया है जिसमें प्रत्येक बच्चे को निशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराना शासन की मंशा है। केंद्र व राज्य सरकार लगातार बुनियादी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोहम्मद नदीम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के 277 बच्चों एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के 203 बच्चों को निशुल्क स्वेटर दिया गया है। परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर मिल जाने से ठंड में बच्चों को काफी राहत मिलेगी। पढ़ने वाले बच्चों को ठंड से बचाव में मददगार होगा बच्चों को मिलने वाला सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार बच्चों के लिए विद्यालय बंद रखे गए हैं। इस दौरान सभी अध्यापक प्रतिदिन विद्यालय आकर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल द्वारा चलाई जा रही है ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करें। ताकि बच्चों का शिक्षण कार्य प्रभावित ना हो और रुचि बनी रहे। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक रामविलास सिंह यादव, रामेंद्र मणि त्रिपाठी, समाजसेवी प्रेमनाथ पाण्डेय, वेदप्रकाश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment