Monday, 7 December 2020

किसानों को अपंग करके बरबाद कर रही है भाजपा सरकार- कमाल अहमद खान

बाँसी । प्रदेश समाजवादी पार्टी युवजनसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमाल अहमद खान ने किसानों के क़ानून वाले बिल पर बयान देते हुए कहाँ की किसानों को बर्बाद करना चाहती है भाजपा की सरकार भाजपा के लोगों के पास कोई विजन नहीं है मुल्क के इकोनामी की हालत बद से बदतर होती जा रही है सरकार द्वारा बनाए जा रहे किसान विरोधी कानून से किसान बहुत परेशान हैं आज ऐसी स्थिति है की किसानों को धरना प्रदर्शन करते हुए भारत बन्द का ऐलान करना पड़ा देश के प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था लेकिन दुगनी करने के बजाय काला कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया जारहा है। इस दौरान कहाँ वहीं दूसरी तरफ नौजवानों से रोजगार छीनने का काम इस भाजपा सरकार ने जो किया है देश की जनता और छात्रों और बेरोजगारों को महंगाई पर अंकुश न लगा कर परेशान करने काम किया है इस दौरान कमाल खान ने कहाँ की यह सरकार लगातार किसानों से वार्ता तो करती है लेकिन उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं करती है यहाँ किसानों के साथ धोखा हो रहा है किसान भारत देश की एक बड़ी ताकत है लेकिन सरकार द्वारा इन किसानों पर लाठियां चलाई जा रही हैं जिसकी मै समाजवादी सिपाही इस पर कड़ी निंदा करता हूँ।


No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...