Thursday, 3 December 2020

इस पक्की रोड से अच्छा तो पहले खडंजा ही था,दुर्दशा का शिकार हुआ बेंवा से परसा पंडित मार्ग

डुमरियागंज।ग्राम सभा परसा पंडित को डुमरियागंज बस्ती मार्ग से गांव को जाने वाली सड़क की हालत जैसे पहले था उसी तरह फिर से हो गई है ।बेवां चौराहे से होकर परसा पंडित गांव जाने वाली सडक पर लोगों का आना जाना बराबर लगा रहता है ।अब तो लोग कह रहे हैं कि इससे अच्छा खडंजा ही था । इसका निर्माण जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कुछ ही वर्ष पूर्व किया गया था।निर्माण के बाद जिम्मेदारों ने कभी उस तरफ झांकने की भी कोशिश नही की है ।नतीजतन आने जाने वाले राहगीरों को चोटिल होना पड़ता है। कोई गंभीर दुर्घटना का शिकार ना हो इसके लिए ग्राम सभा के कुछ सम्मानित व्यक्तियों ने आवाज उठाया है।ओम प्रकाश मिश्रा रामनिवास मिश्रा मोहम्मद इलियास अवध राम शर्मा राम कुमार सोनी रामकरण दिलीप कुमार मिश्रा शिवकरण मिश्रा आदि लोगों ने सड़क का पुनः एक बार रिपेयर होने के लिए विभाग से मांग की है ।इस बारे मे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शुक्ल ने कहा कि वो मार्ग जिला पंचायत के निर्माण क्षेत्र मे है वही रिपेयर कर सकते हैं।


No comments:

पूर्व चेयरमैन ने डेमो ट्रेन एवं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात

* मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर लिया उनका आशीर्वाद।   पूजा गुप्ता  खुनुवां/सिद्धार्थनगर।   सीएम के साथ पूर्व चेयरमैन शोहरतगढ़़ और उनके परिज...