Friday, 25 December 2020

अपने उत्कृष्ट कार्यों से दिलों मे जीवित रहेंगे अजातशत्रु पं.अटल बिहारी वाजपेयी- संतोष त्रिपाठी युवा नेता भाजपा



बांसी। पं अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर उनको बहुत सिद्दत के साथ लोगो ने याद किया ।इस बीच कई स्थानो पर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर वक्ताओं ने पं. जी के आदर्श व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

बांसी मे आयोजित कार्यक्रम मे भाजपा के युवा नेता व नगर पालिका के नामित सभासद संतोष त्रिपाठी ने आयोजित सभा के दौरान पंडित जी के चित्र पर फूल माला अर्पित किए।इस अवसर पर उन्होने कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी पंडित अटल बिहारी का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित था।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक से अपनी यात्रा शुरू करके देश के सर्वोच्च पद तक यात्रा करने के दौरान कई प्रकार की परिस्थितियां आई।बिना रुके और झुके उन्होने सबका सामना किया।राजनीति और नेता का मायने बदलने वाले पं. जी अजातशत्रु की मानिन्द रहे।परमाणु परीक्षण से पूरी दुनिया मे अपना लोहा मनवाया।जब भी जीवित लोकतंत्र की बात जब भी होगी पं. जी का स्मरण जरूर आएगा।हम सब के प्रातः स्मरणीय पं जी को बार बार नमन है।

No comments:

बढ़नी के विजय जायसवाल ने जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पाई देशभर में दूसरी रैंक

* विजय ने क्रिकेट में भी हासिल की कई उपलब्धियां। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर।       जेएनयू के मेधावी छात्र व नपं बढ़नी के निवासी विजय। नगर...