बांसी। तहसील क्षेत्र के रमवापुर दूबे गांव के तेज तर्रार युवा समाज सेवी दिपेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा गांव सहित आस पास के गांवो के लोगों के आखों का जांच कराकर मुफ्त मे दवा वितरण करवाया। जरूरतमंदों को चश्मा भी बनवाकर दिया गया । उल्लेखनीय है.कि कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा गांव और समाज के गरीब असहाय लोगो के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।रमवापुर दूबे ग्राम पंचायत के सभी खम्भों पर लाइट की व्यवस्था हो या ग्रामीण क्षेत्र के सडकों,बिजली की समस्या, बीमार व्यक्तियों की मदद ,गरीबों को कुछ आर्थिक मदद सहित अन्य समस्याओं के लिए हमेशा आगे रह कर कार्य किया है । मूल भूल सुविधा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी आप के द्वारा कार्य करने का प्रयास जारी है।ग्रामीणों ने उनके इस कार्य का प्रशंसा करते हुए उनको साधुवाद दिया है।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Sunday, 27 December 2020
युवा समाज सेवी दीपेंद्र मणि त्रिपाठी ने गांवो के लोगों का आंख जांच कराके बाटा चश्मा
बांसी। तहसील क्षेत्र के रमवापुर दूबे गांव के तेज तर्रार युवा समाज सेवी दिपेंद्र मणि त्रिपाठी द्वारा गांव सहित आस पास के गांवो के लोगों के आखों का जांच कराकर मुफ्त मे दवा वितरण करवाया। जरूरतमंदों को चश्मा भी बनवाकर दिया गया । उल्लेखनीय है.कि कुछ दिन पूर्व इनके द्वारा गांव और समाज के गरीब असहाय लोगो के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।रमवापुर दूबे ग्राम पंचायत के सभी खम्भों पर लाइट की व्यवस्था हो या ग्रामीण क्षेत्र के सडकों,बिजली की समस्या, बीमार व्यक्तियों की मदद ,गरीबों को कुछ आर्थिक मदद सहित अन्य समस्याओं के लिए हमेशा आगे रह कर कार्य किया है । मूल भूल सुविधा शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी आप के द्वारा कार्य करने का प्रयास जारी है।ग्रामीणों ने उनके इस कार्य का प्रशंसा करते हुए उनको साधुवाद दिया है।
बढ़नी के विजय जायसवाल ने जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पाई देशभर में दूसरी रैंक
* विजय ने क्रिकेट में भी हासिल की कई उपलब्धियां। सरताज आलम बढ़नी/सिद्धार्थनगर। जेएनयू के मेधावी छात्र व नपं बढ़नी के निवासी विजय। नगर...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...
No comments:
Post a Comment