Monday, 21 December 2020

प्रदेश मे बिगडी व्यवस्था को लेकर जन अधिकार पार्टी ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

बांसी। राजनैतिक क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रही जन अधिकार पार्टी ने प्रदेश की बिगड़ी व्यवस्था के खिलाफ 15 सूत्री मांगो के साथ उपजिलाधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जगप्रवेश से मिलकर माननीय राष्ट्रपति महोदय को जिलाध्यक्ष जगन्नाथ मौर्य ने  ज्ञापन सौंपा है।अपनी मागों मे केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून,नई शिक्षा नीति,क्रीमीलेयर व्यवस्था ,पिछड़े वर्ग का आरक्षण, किसानों को उचित मूल्य पर खाद बीज दवा,निःशुल्क बिजली,गन्ने का तत्काल भुगतान, आवारा पशुओं पर लगाम सहित अन्य कई मांग शामिल रहे।ज्ञापन देने वालों मे कुलदीप मौर्य,हरिशंकर मौर्य, गजानन मौर्य के साथ कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

No comments:

बढ़नी के विजय जायसवाल ने जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा में पाई देशभर में दूसरी रैंक

* विजय ने क्रिकेट में भी हासिल की कई उपलब्धियां। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर।       जेएनयू के मेधावी छात्र व नपं बढ़नी के निवासी विजय। नगर...