Friday, 13 November 2020

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण पौराणिक ऐतिहासिक भारत भारी में नहीं लगेगा मेला

डुमरियागंज। उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड़19 को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट है कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर भारत भारी में लगने वाला ऐतिहासिक व पौराणिक मेला इस वर्ष नहीं लगेगा उप जिलाधिकारी डुमरियागंज से प्रदेश संगठन मंत्री से हुई वार्ता के क्रम में बताया गया कि मेला न लगे इसके लिए कोतवाल डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है की मेले में आने वाली समस्त प्रकार की दुकाने ना लगे। उप जिलाधिकारी डुमरियागंज के इस निर्णय का क्षेत्रीयें लोगों अनूप पान्डेय , रविकांत पाण्डेय एडवोकेट, जगदीश गौतम, पवन कुमार पाण्डेय, अशोक गौतम, आदि ने स्वागत किया।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...