Thursday, 19 November 2020

राप्ती तट पर छठ पूजा स्थल का निरीक्षण करके ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया जरूरी निर्देश

बांसी।बृहस्पतिवार को छठ माता पुजा स्थल का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट//उप जिलाधिकारी बांसी जग प्रवेश एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बांसी अरुण चंद ने राप्ती नदी का स्थलीय निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने पूजा स्थल पर साफ.सफाई ,सुरक्षा और शांतिपूर्वक मनाए जाने संबधी जरूरी निर्देश भी दिया। कोविड-19 के कारण चल रहे सुरक्षात्म चक्र के बारे मे निर्देशित किया। आने वाले व्रत धारियों को किसी किस्म की तकलीफ न पहुंचे इसके लिए और सुरक्षा के क्रम मे अवैध लोगों पर विशेष निगाह रखने के लिए निर्देश दिया।मौके पर ईओ अरविंद कुमार नपा अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश पटवारी, कोतवाल शैलेश कुमार सिंह, एस आई शशांक सिंह, जीवन तिवारी, मौजूद रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...