Monday, 30 November 2020

राधे कृष्णा युवा क्रान्ति फाउण्डेशन ने किया गरीब परिवार के इलाज के लिए सराहनीय कार्य

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरैना निवासी रामजीत पासवान पुत्र बद्रीप्रसाद पासवान की स्थिति अत्यंत गम्भीर है। गरीबी के कारण अपना इलाज करवाने में असमर्थ हैं। गांव के कुछ लोग के सहयोग से पूरे गांव में चंदा किया गया खेत गिरवी रखने की बात हो रहीं है। पैरों में किसी प्रकार का इंफेक्शन हुआ और पूरे शरीर को प्रभावित कर दिया। लखनऊ के सुषमा अस्पताल बाराबंकी रोड पर भर्ती है। इनके इलाज के लिए राधे कृष्णा युवा क्रान्ति फाउण्डेशन की ओर से पाच हजार पाच सौ रुपए की उपचार हेतु सहायता की गई।परन्तु इतने से समस्या का समाधान होने वाला नही है। राधे कृष्णा युवा क्रान्ति फाउण्डेशन के संस्थापक जे के यदुवंश ने किया अपील सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि सभी बढ़-चढ़कर यथाशक्ति सहयोग करें ताकि इनका इलाज सुचारू रूप से हो सके और स्वस्थ होकर पूर्व की भांति अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...