Sunday, 22 November 2020

राधे कृष्णा युवा क्रांति फाउण्डेशन ने किया सराहनीय कार्य

 


मरियागंज तहसील क्षेत्र के अमौना पाण्डेय गांव में शनिवार को लगभग 2 बजे विद्दुत शार्ट सर्किट से लगी आग ने तीन श्रमिक परिवारों के घरों को जलाकर राख कर दिया परिवार के सदस्यों के पास तन पर पहने कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा था। यह जानकारी रामू तिवारी के माध्यम से घटना की जानकारी राधे कृष्णा युवा क्रांति फाउंडेशन के संस्थापक जे के यदुवंश राधे कृष्णा को हुई जिस पर तत्काल संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा घटनास्थल पर पहुंच कर घटना के वास्तविक पुष्टि की एवं संस्था की ओर से ग्राम अमौना पाण्डेय निवासी मुन्नर चौहान पुत्र राम समुत चौहान व पहलाद पुत्र रामकुमार, केदारनाथ पुत्र पहलाद तीनों परिवारों को एक कुंटल गेहूं एक कुंतल चावल साथ में 6000 हजार रुपए की सहायता धनराशि पीड़ित परिवारों को दिया गया। घटनास्थल पर उपस्थित रहे राधे कृष्णा युवा क्रांति फाउण्डेशन राष्ट्रीय प्रचारक गायक गुड्डू हिंदुस्तानी, कार्यालय प्रभारी पवन शर्मा, सदस्य राजकुमार, कुलदीप पाण्डेय, अमित यादव, लालचंद, महेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।


No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...