Thursday, 19 November 2020

पूरे गांव मे एकमात्र खपरैल का मकान मालिक आवास मे अपात्र

बांसी। गरीब ग्रामीणों को मिलने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मे सूची जारी होने के बाद नाम कटने की प्रक्रिया जारी है।इसमे जिम्मेदारों से पता चला कि जिले की टीम ने जांच करके नाम काट दिया है।स्थानीय स्तर पर प्रधानों को जिम्मेदार समझा जाता है जिसे गांव कीअच्छी तरह जानकारी होती है। नामों के चयन मे ग्राम पंचायत अधिकारी की भी बडी जिम्मेदारी होती है।चयन सूची मे नाम जुडने और कटने के बीच काफी कुछ रहस्य के घेरे मे है।नाम कटने के बाद की जाने वाले शिकायतों के क्रम मे विकास खण्ड मिठवल के बेलगडी ग्राम के मोहम्मद रईस ने जिलाधिकारी पोर्टल के संदर्भ संख्या 40018420016264 पर आवास की मांग करते हुए लिखा है कि गांव मे केवल उसका ही खपरैल का मकान है।मकान काफी पुराना होने के कारण उसके बडे परिवार को काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा था। मकान पाने के क्रम मे शुरू मे आवास सूची मे नाम शामिल था परंतु अब कट गया है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...