Thursday, 12 November 2020

धान खरीद का लक्ष्य बढाया जाए- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जग प्रवेश

अभी तक मात्र 200 किसानों से हुई खरीद


बांसी। बृहस्पतिवार को तहसील सभागार कक्ष में विपणन शाखा समिति के धान खरीद प्रभारियों की बैठक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी ने धान खरीद प्रभारियों को खरीद संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए और धान की खरीद का लक्ष्य बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। अभी तक बांसी तहसील के तीनों ब्लाकों में कुल 200 किसानों से लगभग 15000 किंटल धान की खरीद हो पाई है। ज्यादा से ज्यादा खरीद हो जिसको लेकर धान खरीदी प्रभारियों को निर्देश दिया। तीनों ब्लॉक के सभी मौजूद रहे इस दौरान बांसी एस एम आई ध्रुव कुमार,खेसरहा राजेन्द्र सिंह,सीमा यादव,मिठवल संजय कुमार मौजूद रहे।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...