Friday, 13 November 2020

बांसी जिले के जिला कार्यवाह ने घर पहुंच कर दिया शुभकामना

बांसी ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बांसी जिले के नव न्युक्त जिला कार्यवाह मोहित जी ने जिले के डुमरियागंज खंड मे भ्रमण करके स्वयं सेवकों का हाल चाल लिया और उनको दीपावली, भैया दूज की शुभकामनाएं दी। खोरिया, भग्गौभार जमुनी,मिरवापुर,भारतभारी डुमरियागंज आदि स्थानों पर रूक कर संबंधित शाखा की जानकारी ली और दायित्व धारियों से संघ की शाखाओं को नियमित करके बढाए जाने की बात कही।उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण संघ की नियमित शाखाएं काफी ज्यादा प्रभावित हुई हैं।इस दौरान उन्होने कहा कि गंगा की धारा की तरह संघ अनवरत चलने वाला विचारधारा है।हमारी शाखाएं फिर से और उत्साहित होकर चले इसके लिए जिले के गांवों कस्बों और नगरों मे संपर्क किया जा रहा है।विभाग की बैठक मे जिनको भी जो दायित्व मिला है सब अपने कार्य मे जुट गए हैं और इसका सकारात्मक परिणाम जल्दी ही नजर आएगा।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...