Friday, 13 November 2020

50 एकड जमीन को एसडीएम त्रिभुवन प्रसाद सिंह ने कब्जा मुक्त कराके वन विभाग को सौंपा

भू माफियाओं के विरुद्ध गैंगस्टर, गुंडा अधिनियम मे कार्रवाई का निर्देश


डुमरियागंज।तहसील अंतर्गत राजस्व ग्राम बाय ताल में लगभग 50 एकड़ जंगल की जमीन राजस्व अभिलेख खतौनी में चकबंदी का फर्जी आदेश द्वारा दर्ज करा लिया गया था।जिसे शाह मोहम्मद आदि एवं गोंडा जनपद के लोगों ने फर्जी तरीके से खतौनी में दर्ज करा लिया ।चली जांच के पश्चात उसेनिरस्त कर दिया गया है ,और पुनः जंगल के खाते में दर्ज करा दिया गया। चकबंदी अधिकारी डुमरियागंज में भी उक्त चकबंदी आदेश को फर्जी बताया है। साथ ही क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है कि संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एंटी भू माफिया में रिपोर्ट करें ताकि गुंडा ,गैंगस्टर आदि अधिनियमों में कठोर कार्रवाई की जा सके।पूर्व में भी लगभग 40 एकड़ से अधिक वन विभाग की जमीन पर से फर्जी इंद्राज निरस्त किया जा चुका है।ग्राम बनकटी ग्राम जंगलीपुर और ग्राम सिरसिया में भी लोगों द्वारा फर्जी नाम चढ़ा लिया गया था जिसमें चांद मोहम्मद के विरुद्ध वन विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था ।उल्लेखनीय है तहसील क्षेत्र मे भूमाफियाओं द्वारा सैंकड़ों एकड जमीनों को सांठ-गांठ करके अपने नाम कर लिया गया है।कर्तव्यनिष्ठ और इमानदार उपजिलाधिकारी द्वारा मामले को संज्ञान मे लेकर जब हकीकत का मुआयना किया गया तब परत दर परत सच्चाई खुलने लगी। इस तरह से अभिलेखों मे गडबड़ी कर सरकारी जमीनों को कब्जाने के वालों विरुद्ध पूर्व मे कई लोगों का संरक्षण प्राप्त था।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...