Monday, 3 August 2020

कच्छप चाल से हो रहे एन एच निर्माण की करतूत से धूप झुलस रहे यात्री

सिद्धार्थ नगर । जिले के लोगो को दिया गया एन एच का तोहफा अब भारी पड रहा है।कछुआ चाल से हो रहे निर्माण कार्य का अंजाम मुख्यालय पर जाने वाले लोग भोग रहे हैं। विभाग व जिले के जिम्मेदार लम्बी खामोशी का लबादा ओढे एअर कंडीशनर कार मे शीशा बंद कर चले जा रहे हैं। इस समय ककरही घाट और उदयपुर जोगिया के बीच निर्माण चलने से अक्सर जाम लग जा रहा है।काफी लम्बे समय तक लग रहे जाम मे दो पहिया ,टेम्पू बस या अन्य वाहनों मे बैठे लोग झुलस जा रहे हैं।कोविड -19 के दौर मे शरीर का तापमान एन एच वालों के कारण अनायास बढ रहा है।पुलिस के जवान पहुंच रहे हैं और इस भयानक उमस भरी गर्मी मे खुद तरबतर हो जा रहे हैं।कई वर्षों से इस मार्ग के कार्य गति को देखकर यात्री इस परेशानी को सहते सहते अभ्यस्त हो गए हैं। तरबतर धूप मे वाहनों की आवाज के बीच मे घंटो से खडे लोगों को इसी बात का संतोष रहता है कि काफी लोग उन्ही की तरह झुलस कर खडे हैं।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...