Saturday, 11 July 2020

रमवापुर दूबे और तिलौली अस्पताल का एक कर्मी मिला कोविड -19 का पॉजिटिव

 


बांसी । कोरोना वायरस क्षेत्र में तेजी से पांव पसार रहा है । यहां तक कि स्वास्श्य कर्मी भी इसके चपेट में आ जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली पर नियुक्त एक कर्मी बृहस्पतिवार को भेजें गए टुनेट जांच में पाजटिव पाया गया । इसके बाद एल-1एमसीएच विंग सेंटर भेंज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल को सील कर दिया गया है।इसी तरह केंद्र के अधीक्षक बृजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि रमवापुर दूबे गांव में 30लोगों के सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 65 वर्षीय एक आदमी की जांच रिपोर्ट पाजटिव आया है ।पाजटिव व्यक्ति को जिला अस्पताल में बने एमसीएच विंग सेंटर भेंज दिया गया है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...