Wednesday, 1 July 2020

राप्ती नदी में अज्ञात बहती हुई लाश की सूचना खेसरहा पुलिस को मिली

बांसी। थाना खेसरहा के बंजरहा बुजुर्ग निवासी राजेश यादव पुत्र शेषमन यादव थाने पर उपस्थित होकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत एक व्यक्ति बांसी की तरफ से नदी से बहकर आ रहा था प्रार्थी द्वारा तैरकर बहते हुए व्यक्ति को बाहर निकाला गया जिसकी मृत्यु हो गयी है । उपरोक्त के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना खेसरहा को सूचित कराएं।नाम मृतक- अज्ञात,हुलिया गुमशुदा- दोहरा जिस्म आंख, नाक, कान औसत ,पहनावा खाकी टी शर्ट नीले रंग का पेंट व लाल रंग का बनियान पहना है


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...