Friday, 3 July 2020

फार्मासिस्ट की हुई मृत्यु पर पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, जिलाधिकारी को लिखा पत्र

सिद्धार्थ नगर। बढ़नी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत फार्मीसिस्ट दिनेश यादव की हुई मृत्यु पर उनकी पत्नी शारदा यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विभागीय भ्रष्टाचार में जान जाने का आरोप लगाया है। विगत 24 जून को डा.श्रवण कुमार तिवारी के चैंबर में फार्मासिस्ट दिनेश यादव की मृत्यु हो गई थी। अपने लिखे हुए शिकायती पत्र में लिखा कि विगत दो माह से सामग्री का क्रय न होने के बावजूद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.श्रवण कुमार तिवारी व एएनएम जयशंकर दूबे द्वारा स्टाक बुक से खारिज करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इन लोगों के गलत कार्यों में सहयोग न करने के कारण उनको धमकी भी दे रहे थे।साथ में जान से मारने की भी बात कह रहे थे ।घर पर आकर सारी बातें मुझे बताते थे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिले पर कार्यरत राजेश मिश्रा के दौरे के समय भी उन पर भुगतान बिल को खारिज करने के लिए दबाव डाला गया । अधिक प्रेशर में आकर डा. तिवारी के चैंबर में उनकी मृत्यु हो गई थी। चूंकि ये मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है अतःइन चारों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कराके न्यायोचित कार्य करने की मांग की गई है।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...