Wednesday, 1 July 2020

डुमरियागंज में एक और कोरोना पाजटिव मिला, कंटोनमेंट जोन में सभी व्यापारी और अधिवक्ताओं को सैंपल कराने का एसडीएम ने दिया निर्देश

तहसील डुमरियागंज अंतर्गत एक अधिवक्ता और एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया ,जिन्हें कोविड अस्पताल नौगढ़ इलाज के लिए भिजवा दिया गया है ।डुमरियागंज बस्ती मार्ग पर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मंदिर तिराहे से तालाब तक की मार्ग के दोनों तरफ की दुकान बंद रहेगी। थानाध्यक्ष डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है कि कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है कि इस कंटोनमेंट क्षेत्र के सभी व्यापारी और तहसील के सभी अधिवक्ताओं का अनिवार्य रूप से सैंपल कराएं । लोगों से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथ को हमेशा धोते रहे क्योंकि सावधानी हटी दुर्घटना घटी।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...