Wednesday, 3 June 2020

युवक की असमयिक मौत से परिवार पर टूटा विपत्ति का कहर,पूरा गांव दुखी

पथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गौरी पाठक के निवासी मंगल प्रसाद पाठक के पुत्र मुकेश पाठक का किडनी फेल होने से मृत्यु हो गई है। मृतक व्यक्ति रोजी रोटी के सिलसिले में पूना रहता था । पत्नी और 3 बच्चों के ऊपर इस आपदा से रो रो कर बुरा हाल हो गया है। 38 वर्षीय मुकेश पाठक ड्राइवरी करके बच्चों और पत्नी और बाप पालन पोषण कर रहे थे । बच्चे कह रहे हैं पिता के ना रहने के बाद अब कौन मेरा सहारा बनेगा । बच्चों को ढांढस बंधाते हुए बाबा मंगल प्रसाद पाठक कह रहे हैं कि तुम ही हो हमारे बुढ़ापे की लाठी हम करेंगे तुम्हारी परवरिश । इस अवसर पर पूरे गांव सहित क्षेत्र में दुख का माहौल है।मुकेश पाठक का अंतिम संस्कार बनकटा गांव के पास राप्ती नदी के तट पर किया गया । जिसमें गांव के कुछ लोगों ने सोशल डिटेंशन के साथ शोक में सम्मिलित हुए रविंद्र नाथ पाठक राधे रमण द्विवेदी राम अशीष पाठक मस्तराम डीएम सिंटू आदि लोग उपस्थित रहे ।इस अवसर पर मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक ने कहा कि प्रशासन से इनके स्थिति को देखते हुए सहायता देने की बात की गई है।


No comments:

डा0 कहकशां खान द्वारा प्रसव के दौरान आपरेशन से मरियम की मौत

* जांच स्तरीय टीम में अधिकारी सौंपेंगे डीएम को जांच रिपोर्ट। अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।       उसका रोड सिद्धार्थनगर स्थित अल सहारा अस्पताल। सि...