Tuesday, 23 June 2020

वन महोत्सव के अंतर्गत 01 दिन में 25 करोड़ वृक्ष लगाने का मिशन

सिद्धार्थनगर 23 जून 2020/प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, सिद्धार्थनगर ने जानकारी देते हुए बताया है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर एक ही दिन में 25 करोड़ पौधरोपण कार्यक्रम “25 करोड़ वृक्षारोपण मिशन 2020” को जैविक पद्धति केन्द्रित मिशन बनाया जा रहा है। पौधो को समुचित पोषण तत्व उपलब्ध करवाकर पौधों को स्वस्थ्य व उच्च वृद्धि दर प्राप्त करने के लिए वन विभाग की पौधशालाओं व पौधरोपड़ क्षेत्रों में कम्पोस्ट खाद दी जा रही है। पौधों के लिए कम्पोस्ट खाद का क्रय निराश्रित गोवंश स्थलों के किया जा रहा है। वृक्षारोपड़-मिशन 2020 जैविक पद्धति केन्द्रित होने के परिणाम स्वरूप एक ओर पर्यावरण प्रदूषण में कमी आएगी वही दूसरी ओर कम्पोस्ट खाद विक्री से गौवंश स्थलों को स्थायी आय का स्रोत उपलब्ध होगा। नर्सरी एवं वृक्षारोपड़ में पौधों को पोषक तत्व देने के लिए जीवामृत का निर्माण नर्सरियों में किया जा रहा है। जीवामृत बनाने की विधि वन विभाग की वेवसाइट http://upforest.gov.in प्रचार सामग्री के रूप में उपलब्ध है, संलग्न कर प्रषित है। जीवामृत/कम्पोस्ट का उपयोग सभी नर्सरियों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। नर्सरियों में जैविक कीटनाशक का उपयोग भी बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है तथा जिसका उपयोग वृक्षारोपड़ में भी किया जाएगा। उक्त जानकारी श्री मुकेश कुमार, मुख्य वन संरक्षक, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दी गयी है।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...