Wednesday, 24 June 2020

कंटेनमेंट जोन मे मिला 01और मरीज,एसडीएम ने त्रिज्या दूरी बढाने का दिया निर्देश

डुमरियागंज। तहसील में कंटेनमेंट जोन लक्ष्मण नगर में एक और मरीज कोरोना का पाए जाने पर त्रिज्या दूरी 500 मीटर तययमक बढ़ाने का निर्देश दिया गया ।अब मंदिर तिराहे तक सील किया जाएगा और कोरोना मरीज को जिला अस्पताल में भेज दिया गया है ।इस प्रकार तहसील डुमरियागंज में नगर पंचायत में 2 मरीज आ चुके हैं। एक से अधिक मरीज आने पर 250 मीटर की बजाए 500 मीटर तक त्रिज्या तक बढ़ाया गया है। थानाध्यक्ष डुमरियागंज को निर्देशित किया गया है कि कंटोनमेंट से कोई व्यक्ति बाहर ना निकल पाए यदि यदि बाहर पाया जाता है तो तहसील स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर खैर टेक्निकल बनगवा मे रखवाए।


No comments:

मण्डलायुक्त व डीआईजी बस्ती द्वारा नेपाल बार्डर बढनी व खुनुवां का किया भ्रमण

* बढ़नी एसएसबी कैम्प में अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी, सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। सरताज आलम बढ़नी/खुनुवां/सिद्धार्थनगर।       ...