Tuesday, 23 June 2020

अधूरे पड़े बंधे को देख एसडीएम ने प्रभावी कदम उठाने का दिया निर्देश

डुमरियागंज। तहसील अंतर्गत ग्राम नेबुआ में होने वाली में नेबुआ में बैठक के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम नबुआ में तटबंध 100 मीटर कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है जबकि भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है। लोगों ने जमीनों को बनामा कर दिया है बैनामा कर दिया है परंतु बंधा अधूरा होने के कारण बाढ़ की समस्या का हमेशा सामना करना पड़ता है । वर्तमान में कटान को रोकने के लिए नदी के किनारे बोरियों का काम कराया गया है जिस का निरीक्षण किया गया साथ में तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे ।सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ के कटान से गांव को बचाने के लिए अति शीघ्र प्रभावी उपाय करें ।


No comments:

चेयरमैन ने मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर का किया निरीक्षण, दिया निर्देश

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।     नगर पंचायत शोहरतगढ़़ में मटीरियल रिकवरी फैसिलिटी            सेन्टर का निरीक्षण करती चेयरमैन उमा अग्रवा...