Tuesday, 26 May 2020

युगल को दबंगों ने पेंड से बांध कर पीटा,सोशल मीडिया पर क्लिप देख पुलिस ने की कार्रवाई

पथरा बाजार। मंगलवार 26-05-2020 को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप संज्ञान में आयी जिसमें थाना पथरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थुम्महा में दिनाँक 20.05 को, एक लड़के-लड़की को दुपट्टे के साथ पेड़ से बांधा जाना दर्शाया गया है ।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, थाना पथरा बाजार द्वारा वीडियो क्लिप की जॉच की गयी और पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-33/2020 धारा 342,504,188,269,270 भादवि0 व धारा 3 महामारी अधिनियम व धारा 51(ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम 02 नामजद व अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है । विवेचना के क्रम में दोनों नामित अभियुक्तगण एवं प्रकाश में आए अन्य 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...