Tuesday, 12 May 2020

सरकारी स्कूलों में बच्चों का ड्रेस समूह की महिलाओं से कराने पर दिया जोर

सिद्धार्थनगर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के साथ कन्वर्जेन्स के माध्यम से समूहों की महिलाओं द्वारा स्कूल ड्रेस तैयार कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा 18893 का लक्ष्य जनपद को दिया गया है। जिलाधिकारी  दीपक मीणा द्वारा जनपद में स्कूल ड्रेस का लक्ष्य 50000 रखा गया है। 


जिलाधिकारी  दीपक मीणा ने सम्बन्धित को निर्देश देते हुए कहा कि समूहों में संगठित महिलाओं को और अधिक प्रोत्साहित करने की दृष्टि से विभिन्न माध्यमों से सिलाई कार्यक्रम की जानकारी दिये जाने तथा इच्छुक सदस्यों की सूची तैयार करायी जाए। समूह में जो महिलायें इस कार्य में दक्ष नही है उनका आरसेटी, डीडीयूजीकेवाई, जिला उद्योग केन्द्र दत्यादि के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाए। इसके पश्चात समूह की महिलाओं को ड्रेस सिलाई का कार्य आवंटित किया जायेगा। सिलाई के पश्चात समूह/ग्राम संगठन/सी0एल0एफ0 की महिलाओं द्वारा संबधित को स्कूल यूनिफार्म उपलब्ध कराते समय सामने गिनती कर रसीद भी प्राप्त कर ले। बच्चों को स्कूल ड्रेस के साथ स्वेटर भी उपलब्ध कराया जाता है। सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जाने वाली स्कूल ड्रेस को एन0आर0एल0एम0 योजना के अन्तर्गत आच्छादित सक्षम समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार कराकर वितरण कराया जाए। प्रति छात्र/छात्राओं को 02 सेट ड्रेस दिये जायेंगे। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में जनपद में कक्षा 1-5 तक 232553 तथा 6-8 तक 84820 कुल योग 317373 छात्र/छात्राएं पंजीकृत थे।


No comments:

वन नेशन वन इलेक्शन से देश के विकास को मिलेगी गति - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

* चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने पीएम मोदी के वक्फ संसोधन कानून बिल लागू करने और जातीय जनगणना के फैसले की सराहना की। सरताज आलम  बढ़नी/सिद्धार्थनगर...