Sunday, 31 May 2020

राशन और इलाज के लिए निराश्रितों को मिलेंगे ₹3000, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 खलीलाबाद संत कबीर नगर लखनऊ : प्रदेश के निराश्रित लोगों को अनाज और इलाज के लिए योगी सरकार आर्थिक सहायता मुहैया करवाएगी। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें एक हजार रुपये की मदद दी जाएगी। बीमार निराश्रित को इलाज के लिए दो हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, किसी निराश्रित शख्स की मौत होने की स्थिति में उसके अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 की बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि किसी के घर में क्वारंटीन होने की जगह नहीं है तो उसके लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन की व्यवस्था की जाए। निगरानी समितियां यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आए श्रमिकों को गांव में बने क्वारंटीन सेंटर में ही रखा जाए।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...