Monday, 25 May 2020

पुलिस ने 14 अभियोग पंजीकृत कर 108 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, समन शुल्क 59200 रूपए वसूले

सिद्धार्थ नगर। नोवेल कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत लगाए गए निषेधाज्ञा,लॉकडाउन तथा जनपद में धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों,अधिक मूल्य पर सामग्रियों को बेचने एवं फर्राटा भरने वाले वाहनों का ई-चालान व सीज करने की कार्यवाही हेतु विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में आज दिनांक:-25 को जनपदीय पुलिस बल द्वारा कुल 14 अभियोग पंजीकृत करके 108 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । धारा 188 भादवि0 के अन्तर्गत 08 अभियोग पंजीकृत कर 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । साथ में एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत 87 वाहनों को चेक किया गया तथा कुल 38 वाहनों का चालान व 16 वाहनों को सीज कर कुल 59200/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया ।


No comments:

एमएलसी सुभाष यदुवंश ने सेमरा में मनरेगा पार्क एवं बगहवा पशु शेड व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सरताज आलम  शोहरतगढ/सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि द्वारा मनरेगा पार्क का फीता काट हुए। बस्ती मण्डल के एमएलसी सुभाष यदुवंश के द्वारा जन्माष्टमी के...