Thursday, 28 May 2020

महिला को था तेज बुखार ड़ॉ की जगह तांत्रिक पर ले गए स्वजन, महिला का पीट-पीट कर किया बुरा हाल


आगरा। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपती की मलपुरा के सिरौली इलाके मेंं जमीन है। उनके कुछ रिश्तेदार भी यहां रहते हैं। पति दो महीने पहले अपना इलाज कराने पत्नी और बच्चों को साथ लेकर आगरा आया था। इस दौरान लॉकडाउन होने पर दंपती सिरौली में अपनी रिश्तेदारी में रुक गए। एक सप्ताह पहले महिला काे तेज बुखार आया। स्वजनों के अनुसार उसे 103 से 104 डिग्री बुखार था। पैरासीटामोल देने पर बुखार कम हो जाता, कुछ घंटे बाद तापमान फिर बढ़ जाता। महिला ने सांस लेने में दिक्कत होने की बात बतायी। गांव के कुछ लोगों ने महिला को डॉक्टर की जगह तांत्रिक के पास ले जाने को कहा। जबकि महिला में तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के चलते कोरोना के लक्षण थे। ससुराल वाले उसे तांत्रिक के पास ले गए। उसने महिला पर प्रेत का साया बताते हुए भूत उतारने को कहा। महिला के विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर बुरी तरह से घसीटा। उसे बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। यही नहीं महिला के शरीर पर चाकू से भी निशान बनाए। मामले की जानकारी होने पर महिला के मायके वाले भी मथुरा से यहां आ गए। गुरुवार को तांत्रिक द्वारा महिला के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर मामला तूल पकड़ा। इसमें तांत्रिक महिला के बाल पकड़कर घसीटते और जमीन पर पटकते दिखाई दे रहा है। वह महिला को चाकू से पीठ पर मारता दिखाई दे रहा है। एसपी ग्रामीण रवि कुमार ने बताया आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...