Thursday, 28 May 2020

लॉकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने फिर बढ़ाई RTE अंतर्गत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि, नया शेड्यूल घोषित


खलीलाबाद, संत कबीर नगर लॉकडाउन के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत शहर के निजी स्कूलों में होने वाले दाखिलों की आवेदन तिथि बढ़ाकर 3 जून कर दी है। इससे पहले अभिभावक 24 मई तक आवेदन कर सकते थे।लॉक डाउन की वजह से आवेदन तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। वहीं 8 जून को दाखिले के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। विभाग को 10 जुलाई तक बच्चों के दाखिले निजी स्कूलों में सुनिश्चित कराने होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने दाखिले का नया शिड्यूल भी जारी कर दिया गया है।इसमें पहले चरण के लिए अब अभिभावक 3 जून तक आवेदन कर सकते हैं, जबकि 5 जून तक आवेदनों में सुधार का मौका दिया जाएगा। वहीं दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी और 13 जुलाई तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...