Wednesday, 13 May 2020

कल्याणम फाउंडेशन द्वारा, महिला बैरक में मास्क बनाने के लिये 5 सिलाई मशीन दान दी

गरा। कोरोना वायरस को हराने के लिए सभी अपनी—अपनी तरह से योगदान दे रहे हैं। आम लोग घर में रहकर तो पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मी अपनी ड्यूटी देकर इस महामारी को हराने में लगे हुए हैं। जब कोरोना वायरस का हल्ला मचा तो ऐसे में मॉस्क की कमीं भी सामने आई। इस पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु कल्याणम फाउंडेशन द्वारा जिला कारागार,आगरा में मंगलवार को महिला बैरक में मास्क बनाने के लिये 5 सिलाई मशीन दान में दी गयी। रानी सरोज गोरिहार संरक्षिका, श्रीमति रजनी भार्गव अध्यक्ष, प्रतिमा भार्गव  सचिव, अलका भार्गव, मनीषा सोनी, राधा गुप्ता, अंशु भार्गव आदि सामजसेवी मौजूद रहीं।


No comments:

प्रज्ञा पीठ पुरस्कार के क्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

* प्रतिभा सम्मान समारोह केवल विद्यार्थियों को पुरस्कार देने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह उनके मनोबल को ऊंचा उठाने का अवसर भी है - चेयरमैन सुन...