Monday, 18 May 2020

जिले के 1001 तालाबों के जीर्णोद्धार के साथ वृहद वृक्षारोपण का हुआ शुभारंभ

सिद्धार्थ नगर। जिले ने मनरेगा मजदूरों का जवाब कार्ड बनाने में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।25200 बने जाब कार्ड में 22400 श्रमिकों को श्रम भी उपलब्ध कराया जा चुका है। इसी क्रम में जनपद के 1001 तालाबों के जीर्णोद्धार का योजना बना कर आज विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पलिया टेक घर में शुभारंभ भी कर दिया गया है।इस मौके पर सांसद जगदंबिका पाल और सभी विधायको ने अपने अपने क्षेत्रों में शुभारंभ किया है। इसके साथ में वृहद वृक्षारोपण और मृदा परीक्षण के कार्यों का भी शुभारंभ किया गया है।इस साल 1301290 पेंडो को 353 ग्राम सभाओं में लगाने का लक्ष्य लिया गया है।इसके पहले विगत वर्ष 15 अगस्त को प्रत्येक गांव के प्रधानों को ग्राम समाज के धन से उन्मुक्त हाथों से पेंड लगवाने का कार्यक्रम चलवाया गया था उसका हश्र क्या हुआ किसी के पास जवाब नहीं है बिना सुरक्षा के लगाएं गए पौधे जानवरों के निवाले बन गए हैं।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...