Tuesday, 12 May 2020

जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है जनकल्याण कारी योजनाओं से लाभ -प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लाक डाउन से प्रभावित जनपद के गरीब परिवारों की कठिनाइयों व उनके भोजन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ जनपद वासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
मुख्य विकास अधिकारी,प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम पुलकित गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 12.05 तक निराश्रित बेसहारा योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 25027 व्यक्तियों के बैंक खाते में रु0 1000 की दर से धनराशि भेज दी गई है। 
जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद में दिनांक 12 मई 2020 तक 426370 कार्ड धारको को 10397.315 मी0 टन निःशुल्क खाद्यान्न चावल वितरित किया गया है। 
दिनांक 12.05.2020 को जनपद में स्थापित किये गये कोरेन्टाइनः- जिला अस्पताल में कुल 15 व्यक्तियों को मेडिकल कोरेन्टाइन में रखे गये है। ग्रामीण/शहरी आश्रय स्थल में प्राथमिक विद्यालय/पंचायत भवन में एक्सीट्यूशनल कोरेन्टाइन में 297 लोग रखे गये है। 30590 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन में रखा गया है। 
जनपद में दिनांक 12.05.2020 को 07 सरकारी/कम्युनिटी किचन में 4890 लोगो को तथा स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा 02 किचन संचालित है जिसमें 500 व्यक्तियों को भोजन कराया गया है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...