Monday, 11 May 2020

जांच पर निकले उप जिलाधिकारी बांसी ने 06 गाड़ियों का 19000 रुपये का किया चालान

बांसी। उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिह और सीओ राजेश कुमार रविवार शाम को जांच पर निकले। तिलौली चौराहे पर फल की दुकान लगाए राजाराम और हरिराम को माफीनामा लिखवाने के साथ हिदायत दिया गया कि समय से खोलें और बंद करें। उसके बाद फर्राटा भर रहे छ वाहनों से 19000 हजार रुपए का चालान काटे। इन गाड़ियों में सुनील कुमार पुत्र फिरतू राम यू.पी 55 डब्लू 8053, लक्ष्मी कांत पुत्र स्व. राधेश्याम ग्राम-बसकोरिया यूपी 55 डब्लू 55एए 2102,मुस्तफा पुत्र अयूब खान ग्राम-निहलवा थाना -मिश्रौलिया यूपी 55 डब्लू 0502, प्रदीप कुमार पुत्र रामदौर चौधरी बस्ती यूपी 51 एपी 1633,सनोज कुमार पुत्र राजदेव डबरा थाना-बांसी यूपी 55 एस1664 है। इसके बाद उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...