Saturday, 30 May 2020

अचानक आए बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

सिद्धार्थ नगर। आज दिनांक 30.05.2020 को ग्राम मढ़नी व घरुआर के अशर्फ़ीलाल पुत्र गौतम पुत्र सुन्दर, श्रीमती आरती पत्नी श्री अशर्फ़ीलाल, अभिजीत पुत्र अशर्फ़ीलाल ग्राम मढ़नी व बृजनन्दन पुत्र जयकरन साकिन घरुआर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर नदी सूखी होने के कारण अपने खेत से वापस नदी होकर आ रहे थे कि समय करीब 11:00 बजे दिन मे अचानक चरगहवा नाला मे बाढ़ आने के कारण नदी मे फँस गये । ग्राम प्रधान मढ़नी जमील अहमद द्वारा चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पर उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गई । सूचना पर श्री महेश सिंह, प्रभारी चौकी बढ़नी मय पुलिसबल के साथ रस्सा आदि उपकरण सहित अविलम्ब मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान मढ़नी व ग्राम-वासियों के सहयोग से सभी को बचाया गया । पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही की ग्राम-वासियों द्वारा भूरि-भूरि सराहना की गई ।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...