Tuesday, 7 April 2020

विपणन केंद्रों से तौल कर कोटेदारों को मिले अनाज -एसडीएम बांसी

बांसी तहसील कार्यालय में सभी पूर्ति निरीक्षकों विपणन प्रभारियों की बैठक उप जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह की अध्यक्षता में की गई बैठक में विपणन निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि वितरण हेतु अतिरिक्त चावल की होने वाली उठान तथा भविष्य वितरण हेतु होने वाली उठान के समस्त अन्यथा प्रत्येक दशा में तौल कर ही कोटेदार को उपलब्ध कराए जाएं सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सभी कोटेदार को अवगत करा दें कि गल्ला का उठान तौलवा कर ही प्राप्त करें। इससे किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी स्तर पर नहीं बरती जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक खेसरहा रामसेवक यादव बांसी जय नारायण मिठवल सीपी राव एंव एवं विपणन निरीक्षक खेसरहा राजेंद्र सिंह बांसी मिठवल मौजूद रहे।


No comments:

डा0 कहकशां खान द्वारा प्रसव के दौरान आपरेशन से मरियम की मौत

* जांच स्तरीय टीम में अधिकारी सौंपेंगे डीएम को जांच रिपोर्ट। अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।       उसका रोड सिद्धार्थनगर स्थित अल सहारा अस्पताल। सि...