Thursday, 23 April 2020

विभिन्न जिम्मेदार समूहों के साथ जिलाधिकारी व कप्तान ने किया खेसरहा में बैठक

बांसी । रमजान और चल रहे लाक डाउन में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान तहसील के विभिन्न स्थानों पर जागरूक लोगों के साथ लगातार संपर्क करने में लगे हैं इसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को
 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना-खेसरहा क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी बन्धु, एस0-10, डिजिटल वालंटियर्स व पीस कमेटी के सदस्यों तथा धर्मगुरूओं के साथ थाना प्रांगण में बैठक की गई । इस परिप्रेक्ष्य में उपस्थित सभी महानुभाव से जिसमें आगामी त्यौहार,माह रमजान के दौरान वर्तमान समय में चल रही नोवेल कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त उपाय,लॉकडाउन,सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुये अपने समस्त कार्यो के सम्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिये गये तथा जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई । महोदय द्वारा एक सम्मानित जिम्मेदार शांतिप्रिय नागरिक होने के नाते उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं अपने गांव व मोहल्लों में भाईचारे एवं सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखें सोशल मीडिया फेसबुक,व्हाट्सएप,ट्विटर आदि पर ऐसा कोई मैसेज फोटोअपलोड ,लाइक,कमेंट,फॉरवर्ड ना करें जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है । धार्मिक उन्माद फैलाने वाले के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया ।


No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...