Saturday, 11 April 2020

तहसील प्रशासन को परदेशियों के आने तत्काल दे सूचना

बांसी-वर्तमान समय मे देश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चपेट मे है। इसको लेकर शासन व प्रशासन जहां जगह जगह माईक से लाउडस्पीकर से शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्रो मे सूचित कर घर मे रहने  के लिये लोगो  अपिल कर रहा है। लेकिन कुछ ऐसे लोग है,जो इसे गंभीरता से अनुपालन न करते हुए,अनावश्यक घूमते रहते है ओर  अन्य प्रदेश से आये हुए परदेशी घर पर रह कर गांव मे घूमा करते है। इस बावत शनिवार को एसडीएम शिवमूर्ति सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगो को आगाह किया है कि ग्राम प्रधान,आशा,आगनवाड़ी अपने गांवो मे आने वाले लोगो का सूचना तहसील प्रशासन को तत्काल दें यदि वह गांव के विद्यालय मे कोरेन्टाइन होते हुए भी घर पर व गांव मे घूम रहे है। तो इसकी सूचना हमे तत्काल दे उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाई की जायेगी।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...