Sunday, 26 April 2020

तहसील प्रशासन बांसी ने आ रहे अप्रवासियों को क्वारेंटाइन में रखने के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

बांसी। उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने तहसील बांसी के समस्त ग्राम प्रधान लेखपाल एवं चौकीदार से अनुरोध किया है कि उनके ग्राम सभा में यदि कोई बाहरी व्यक्ति अन्य राज्य व जनपद ग्राम में आता है तो उन व्यक्तियों को तहसील प्रशासन द्वारा बनाए गए  क्वॉरेंटाइन सेंटर  होम में 14 दिनों तक रखे जाने हेतु तत्काल मोबाइल नंबर 9454 41 59 37 एवं 9454 41 59 44 को सूचित करते हुए तहसील से संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर होम पर पहुंचाना सुनिश्चित करें उक्त व्यक्ति किसी भी दशा में गांव के अंदर ना जाने पावें। यह जानकारी एस डी एम बांसी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...