Saturday, 18 April 2020

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां,पथरा ताल में जुट रहे सैकड़ों लोग

बांसी । सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ग्राम प्रधान से लेकर जिलाधिकारी,कप्तान तक लगे हुए हैं। इसके लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं। बावजूद पथरा ताल में मछली के शौकीन सारे नियम को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं।
कई एकड़ में फैले तालाब को महीनों से मशीन के द्वारा पानी सुखाया गया है।लगभग पखवारे भर से सुबह 07 से 09 बजे तक और दोपहर बाद मछली मारने और खरीदने वालों की दर्जनों में संख्या जुटती है।इन लोगों के लिए सरकार द्वारा जारी सुरक्षा मानक का कोई महत्त्व नहीं रखता है। लगातार घर में बने रहने के लिए अपील का भी कोई असर नहीं होता है ।एक छोटी सी झोपडी के पास हमेशा दर्जन भर लोग मौजूद रहते हैं।दूर से ही बीसों मोटर साइकिल खड़ा नजर आता है।न तो वहां उमड़े ग्राहकों के पास मास्क रहता है और न ही हेलमेट रहता है।मछली खरीदने के समय बाजार का नज़ारा दिखाई देता है। इतने दिनों से जुट रही भीड़ पर मात्र 300 मीटर दूर पथरा थाने का भी निगाह नहीं पड़  रहा है। इस बारे में एस डी एम बांसी शिवमूर्ति सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरुरी है दिखवा रहा हूं।


No comments:

जिलाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री से की मुलाकात

अनूप पुरी  सिद्धार्थनगर।   बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के साथ जिलाध्यक्ष                        सिद्धार्थनगर श्याम सुन्दर चौधर...