Saturday, 11 April 2020

सरकार के साथ अक़ील फाउंडेशन

कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। इसका पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इस अपरिहार्य स्थिति ने गरीबों के सामने समस्या पैदा की है। इनके भरण पोषण के लिए सरकार पुरजोर प्रयास कर रही है। इसी के साथ अनेक सामाजिक संस्थाए भी इस सेवा कार्य में सहभागी बनी है। अक़ील फाउंडशन ने भी अपने को इसके लिए समर्पित किया है। इसके अध्यक्ष पत्रकार अक़ील सिद्दीक़ी ने कहा कि फाउंडेशन ने सौ जरूररतमंद परिवारों को लॉक डाउन खुलने तक गोद लिया है। यह निर्णय इंसानियत की भावना से लिया गया। उनकी संस्था इस कार्य में सरकार के साथ है। गोंडा जिले में सभी धर्म के जरूरतमंद सौ गरीब बेसहारा परिवारों के घरों के राशन की जिम्मेदारी का निर्वाह किया जाएगा। अकील सिद्दीकी पत्रकारिता से प्राप्त वेतन भी इस कार्य लगाएंगे।
इन सौ आटा ,चावल,दाल, आलू,पियाज,सब्जी,  से लेकर तेल ,नामक माचीस साबुन,  सब्जी मसाला, बच्चों के लिए चॉकलेट बिस्किट आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ और गोंडा यूनिट में बना भोजन भी वितरण समय समय पर किया जा रहा है।


No comments:

सिद्धार्थनगर की वत्सला ने गोरखपुर में किया जिले का नाम

सिद्धार्थनगर,बांसी। (उमेश वाणी)आईसीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में 96 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर सिद्धार्थनगर की बेटी वत्सला ने गोरखपुर में अपने...