Tuesday, 21 April 2020

 सैकड़ों घरों में निजी व्यवस्था से राशन सामग्री का वितरण

बांसी। एक तरफ जहां पूरा देश कोविड-19, कोरोनावायरस की महामारी से बचने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूरे देश में किए गए लाक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कर रहा है। ऐसे में तमाम गरीब व मजदूरों असहायों के परिवार ऐसे हैं जहां पर अभी भी मोदी किट ,राशन सामग्री  का वितरण गरीब मजदूरों में नहीं हो पाया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मातृ शिशु मंत्री उत्तर प्रदेश शासन जय प्रताप सिंह के सौजन्य से खेसरहा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के  पूर्व जिला अध्यक्ष  रामकुमार कुवर एवं उनके सहयोगी प्रभास्कर राय के द्वारा जनपद के बांसी विधानसभा क्षेत्र के खेसरहा क्षेत्र के कई गांवो के गरीब व मजदूरों असहाय के बीच पहुंचकर अपने निजी साधन से खेसरहा मण्डल के मदरहना ,बिसरी ,पुरैना आदि गांवों  में गरीब ,असहाय एवं जरूरतमंद लोगो मे राहत सामग्री बाटा गया मोदी किट राशन सामग्री का पैकेट  लगभग सैकड़ों घरों में वितरित किया । श्री कुवर ने बताया कि हमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए लाक डाउन का कड़ाई से पालन करना चाहिए जिससे की इस गंभीर महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए ग्रामीणों से अपील की।इस दौरान विनोद यादव ,हरिकेश राजभर  ,अर्जुन यादव  ,शिवम राजभर ,कृष्ण भगवान राय  ,ओमकार ,राजेश शर्मा साथ रहे ।


No comments:

नगराध्यक्ष चमन आरा रइनी ने वार्ड-वार जाकर रक्षाबंधन पर भाइयों की कलाई पर राखी बाँधी - भाईचारा व सह-अस्तित्व का संदेश

  बांसी। आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद बांसी की नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा रइनी ने परंपरा के अनुरूप नगर के विभिन्न वार...