Saturday, 18 April 2020

रुधौली सीमा सील,बनाया गया प्रधानों का व्हाट्स ऐप ग्रुप

डुमरियागंज। थाना रुदौली क्षेत्र जनपद बस्ती में कोरोना पॉजिटिव का मरीज पाए जाने पर थाना डुमरियागंज रुदौली बॉर्डर संवेदनशील होने के लिए के कारण क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज, थानाध्यक्ष डुमरियागंज ,खंड विकास अधिकारी डुमरियागंज, ग्राम प्रधान  लेखपालगण के साथ बैठक की गई।मौके पर रुदौली बॉर्डर सीमा से लगे निम्न बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई ताकि बस्ती से कोई व्यक्ति आ -जा न  सके ।(1) नगर पंचायत भारी भारत भारी क्षेत्र कार्यालय के बगल में 
(2) बनगवा पडाइन और बरापुर  बॉर्डर।
(3)  समड़ा बॉर्डर 
(4) तिलगोड़वा बॉर्डर।
 (5)चौकनिया मार्ग
         रुदौली बॉर्डर  के समस्त गांव को अलर्ट कर दिया गया है और ग्राम प्रधानों से अपील की गई कोई भी व्यक्ति तहसील डुमरियागंज सीमा में प्रवेश ना करें और बॉर्डर के ग्राम प्रधानों का व्हाट्सएप ग्रुप पर बनाया गया ताकि सूचना से अपडेट रहा जा सके।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...