डुमरियागंज। आपदा से उपजी लाक डाउन के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दैनिक लगने वाली अपने शाखा को परिवार में लगाने का अपील किया है। इस क्रम में रविवार को डुमरियागंज खंड के कई जगहों पर लगने वाली शाखा को परिवार में ही लगाया गया है।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगे हुए शाखा में परिवारों का पूरा योगदान रहा ।
ग्राम खोरिया रघुवीर सिंह में लगभग 12 स्वयंसेवकों ने अपने घर पर शाखा लगाया। उपस्थित 62 की रही। जिसमें तरुण की संख्या 23 तो महिलाओं की संख्या 24 रही ।बाल स्वयं सेवकों की संख्या 15 रही ।सह खंड कार्यवाह राकेश दूबे,मण्डल कार्यवाह अनुराग,खंड शारीरिक प्रमुख अमरेन्द्र सिंह सहित अन्य स्वयं सेवकों ने परिवार में रहकर सहभागिता की है।शाखा में दैनिक चलने वाले सूर्य नमस्कार, शारीरिक योग, बौद्धिक के बाद प्रार्थना कर के शाखा को विकिर किया गया है।इसी तरह अन्य स्थानों पर अनुशासित शाखा लगने का समाचार मिला है। अपने दायित्वों का पूरी तरह पालन करने वाले स्वयं सेवकों ने आपदा काल से उपजी परिस्थितियों में अपना सहयोग करने का संकल्प भी लिया है। उल्लेखनीय है की कोरोनावायरस के कारण पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है जिससे दैनिक लगने वाली शाखाएं भी प्रभावित हो रही थी।
हिन्दी दैनिक उमेश वाणी समाचार पत्र(सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
Sunday, 19 April 2020
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने लगाया पारिवारिक शाखा
पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक
* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। जन्मा...

-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज। जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी ...
-
* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल। सरताज आलम बस्ती। एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला। बिजली विभाग के...
-
सरताज आलम सिद्वार्थनगर। ताला मंगवाकर बीएसए ने विद्यालय को किया सील। जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर ...
No comments:
Post a Comment