Monday, 27 April 2020

पूरे गांव को किया गया सेनेटाइज, प्रधान प्रतिनिधि ने खुद संभाला कमान

बांसी । तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड मिठवल में ग्राम पंचायत बेलगडी को प्रधान ने सेनेटाइजर करा दिया । इससे इस भय के माहौल में ग्रामवासी कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। जिले के उच्चाधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि हों या समाज का जागरुक तबका मास्क,गलव्स और सेनिटाइजर के लिए बार बार कह रहा है।इसके लिए कुछ संस्थाओं ने वितरण भी किया है। गांव को सुरक्षित रखने के लिए प्रधान जी ने संकल्प लिया और सफाई कर्मी धर्मेंद्र का साथ लेकर पूरे गांव को सेनेटाइज कर दिया । प्रधान तकदीरुन्निशा और उनके पति जो कि प्रतिनिधि का काम देख रहे हैं पूरे गांव के घर घर जाकर दवा के रुप में सिनेटाइजर का छिड़काव कराया । प्रधान प्रतिनिधि अख्तर हुसैन का कहना है कि मेरे द्वारा गांव के प्रत्येक घर और व्यक्ति पर निगाह रखी जा रही है चूंकि ये महामारी संक्रमण से फैल रही है इसलिए ग्रामीणों से प्रर्याप्त सुरक्षा करने की बात कही गई है।बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए मैं पूरी तरह गम्भीर हूं और सबसे अपील भी कर रहा हूं कि जो भी नियम निर्दैश मिलता है उसी के अनुसार चलें।


No comments:

पुलिस प्रशासन की तत्परता और प्रतिबद्धता ही जनता के विश्वास और क्षेत्र की शान्ति का है आधार - विधायक

* जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न थानों पर पहुंचकर विधायक विनय वर्मा ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।       जन्मा...